21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया मोड़ से चालक को अगवा कर लूटी थी कार

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लिफ्ट मांगने के नाम पर कार लूटने वाली एक युवती व एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार 28 जून की रात बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ के पास अपराधी गिरोह की […]

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में छापेमारी कर लिफ्ट मांगने के नाम पर कार लूटने वाली एक युवती व एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार 28 जून की रात बीएस सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ के पास अपराधी गिरोह की महिला सदस्य नीलम कुमारी ने स्विफ्ट डिजायर कार (जेएच09वाई-7044) लिफ्ट मांगने के बहाने रुकवायी. कार बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, कृष्णा नगर, सेरसा साउंड के पास रहने वाले संजय कुमार महतो चला रहे थे. युवती को लिफ्ट मांगता देख संजय ने कार रोक दी. इसके बाद युवती के साथ बमबम कुमार, इरशाद अंसारी व अरमान कार में सवार हो गये. रेलवे स्टेशन जाने के नाम पर युवती ने लिफ्ट मांगी थी, लेकिन कार जब बोकारो रेलवे स्टेशन मोड़ के पास गयी, तो चालक को पिस्तौल का भय दिखा कर कब्जा में ले लिया गया.

चालक का मोबाइल फोन छीन कर हाथ-पैर बांध कर सीट के नीचे सुला दिया गया. कुछ घंटे के बाद चालक को बुड़मू थाना क्षेत्र में बंधे अवस्था में सड़क किनारे फेंक कर सभी कार लेकर चले गये. बोकारो पहुंच कर चालक ने घटना की सूचना बीएस सिटी थाना को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की, तो पता चला : कार लूटने वाले सभी अपराधी रांची के हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को तकनीकी सेल की मदद से बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में छापामारी कर इस मामले का उद्भेदन किया था. शेष 17 पर नया मोड़ से चालक को नया मोड़ से चालक को चालक से लूटा गया मोबाइल फोन पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद कर लिया है.

अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बोकारो से स्विफ्ट कार लूटने के बाद उसे बंगाल में बेच दिया गया है. गिरोह के उद्भेदन में इंस्पेक्टर के साथ केस के आइओ सह जमादार भीम सिंह राम, जमादार मारू खान व सिपाही अमित सिंह भी रांची गये थे.

दो को चास, एक को भेजा गया होटवार जेल
गिरफ्तार युवक रांची के डिंपी पारा निवासी बमबम कुमार व युवती नीलम कुमारी है. इस मामले में गिरफ्तार रांची के हेहल नगर निवासी इरशाद अंसारी को रांची पुलिस ने बोलेरो चोरी के एक मामले में होटवार जेल भेज दिया. युवक बमबम कुमार व युवती नीलम कुमारी को बीएस सिटी पुलिस गुरुवार की रात लेकर बोकारो पहुंची. दोनों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. इस मामले में अरमान नामक एक युवक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्य हैं. इन्होंने बंगाल, बिहार व ओड़िशा में युवती के बहाने लिफ्ट मांगने का झांसा देकर कई चार चक्का वाहन लूटा गया है. पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी हुई है. गिरफ्तार युवती पूर्व में नौकरानी का काम करती थी. इसके बाद वह वाहन लुटेरा गिरोह में शामिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें