बोकारोः सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकलांग विकास केंद्र के हेलन केयर सभागार में गुरुवार को रोटरी बोकारो की ओर से स्कॉलरशिप अवार्ड का आयोजन हुआ. इसमें छह नि:शक्त बच्चों का चयन नि:शुल्क आइटीआइ प्रशिक्षण के लिए किया गया. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नि:शक्त बच्चों का चयन हुआ.
चयनित विद्यार्थियों में मुकेश कुमार, दिनेश बाउरी, शशांक रजक को बिरसा विकास आइटीआइ (डीजल ट्रेड), धनंजय कुमार, कुमार प्रतीक को ज्ञानशिला आइटीआइ (इलेक्ट्रीकल), मनोज कुमार को जेपीएसएम आइटीआइ प्रशिक्षण देगा. आशा आइटीआइ ने दो बच्चों को प्रशिक्षण देने की घोषणा की है. अध्यक्षता व संचालन बीएसएल सीओसी संजय तिवारी ने की. मुख्य अतिथि राज्य के इंप्लाइमेंट एंड ट्रेनिंग निदेशक विश्वनाथ साह, विशिष्ट अतिथि रोटरी के डिस्ट्रिक गर्वनर अनिल कुमार, सचिव एमएम श्रीवास्तव, बिरसा विकास के शैलेश कुमार, ज्ञानशिला के प्रकाश मिश्र, एजपीएसएम के अशोक कुमार, आइटीआइ संघ के रंजन कुमार सहित अन्य आगत अतिथियों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. आशा लता के विद्यार्थियों स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि श्री साह ने कहा : वर्ष 2020-22 तक पूरे विश्व में भारत युवा शक्ति के रूप में उभरेगा. यह शुभ संकेत है. युवाओं को हम कैसे आत्मनिर्भर बनायेंग? यह सोचना है. बोकारो में इस तरह की पहल एक अनूठी पहल है. इस पंचवर्षीय योजना में राज्य के छह लाख 20 हजार लोगों को रोजगारोपरक शिक्षा देनी है. उन्होंने छह बच्चों को आइटीआइ की ओर दिये गये ड्रेस, किताब व अन्य सामग्री उपलब्ध करायी. इस दौरान विद्यार्थियों को बेहतर करने की बात कही. मौके पर अनिल कुमार, एमएम श्रीवास्तव, बरखा सिन्हा, डॉ राजदीप, प्रदीप नारायण, प्रदीप सिंह, जशवंत सेठ, चंद्रीमा रे, आशा उपाध्याय, केंद्र के प्रचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित दर्जनों बच्चे मौजूद थे.