इसके अलावा विवेक देव रॉय कमेटी के सुझावों को वापस लेने की मांग की गयी तथा नयी पेंशन नीति का विरोध कर पुरानी पेंशन नीति को लागू करने पर जोर दिया गया.
यूनियन नेताओं ने बालीडीह रेलवे कॉलोनी की सड़कों की मरम्मत की मांग की. स्टेशन से लोको डीजल शेड के बीच छोटी पुलिया के चौड़ीकरण की भी मांग की गयी. मुख्य वक्ता यूनियन के शाखा सचिव-1 गौतम मुखर्जी, शाखा सचिव-2 कमल कुमार यादव, आरएच महापात्र, संजय तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर संतोष कुमार, सुशील कुमार, मंटू सरकार, आरबी सोरेन, कमल किशोर, पीके दत्ता, सरोज विश्वकर्मा, एसके बनर्जी, फिरोज खान, रमेश चौधरी आदि उपस्थित थे.