21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी में वर्चस्व को ले हुई निसार की हत्या

बोकारो. बोकारो के मोस्टवांटेड अपराधी मो शहनवाज अहमद को बिहार के सीवान जिला से गिरफ्तार कर पुलिस उसे लेकर रविवार को बोकारो पहुंची. शहनवाज के साथ उसके बड़े भाई मो सरफराज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में एसपी ए विजया लक्ष्मी ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मो शहनवाज को […]

बोकारो. बोकारो के मोस्टवांटेड अपराधी मो शहनवाज अहमद को बिहार के सीवान जिला से गिरफ्तार कर पुलिस उसे लेकर रविवार को बोकारो पहुंची. शहनवाज के साथ उसके बड़े भाई मो सरफराज अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में एसपी ए विजया लक्ष्मी ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकार वार्ता में मो शहनवाज को बोकारो का मोस्ट वांटेड अपराधी बताया. कहा : इसकी गिरफ्तारी के बिना शहर में क्राइम कंट्रोल करना मुश्किल था.
विशेष टीम गयी थी सीवान : गत 21 जून को शहनवाज ने अपने पड़ोस में रहने वाले आजाद नगर निवासी युवक मो निसार अहमद की हत्या अपने शूटरों की मदद से गोली मार कर कर दी थी.
वारदात के बाद शहनवाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम को शहनवाज की तलाश में लगाया गया था. अंतत: सीवान पुलिस के साथ मिल कर टीम ने शहनवाज व उसके भाई को घटना के एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तार कर लिया.
विरोधी गुट का काम करता था निसार : एसपी ने बताया : निसार अहमद की हत्या रंगदारी में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर की गयी है. निसार सऊदी अरब के कतर में काम करता था. लगभग आठ माह पूर्व वह बोकारो आया था. यहां एक दूसरे स्थानीय गुट के लिए रंगदारी मांगने व रेलवे ठेका पैक कराने का काम कर रहा था. दूसरे गुट से शहनवाज को कड़ी टक्कर मिल रही थी. शहनवाज ने निसार को कई बार दूसरे गुट का काम छोड़ने की धमकी दी थी. यह अलग बात है कि निसार के खिलाफ थाना में कोई मामला दर्ज नहीं है. इस कारण शहनवाज का वर्चस्व कम हो रहा था.
यूपी व बिहार के शूटरों की ली गयी मदद : शहनवाज ने यूपी व बिहार के तीन शूटरों की मदद से निसार अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी. निसार की हत्या के लिए स्कॉर्पियो पर सवार होकर सात अपराधी आये थे. चार अपराधियों को निसार हत्या कांड मामले में नामजद किया गया है. इसके अलावा यूपी से दो व बिहार से एक शूटर भी आये थे. इनकी पूरी जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है. कुछ ही दिनों में यूपी व बिहार के शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल निसार अहमद हत्या कांड के चार नामजद अभियुक्तों में तीन (प्रमोद पासवान, शहनवाज अहमद व सरफराज अहमद) को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मदद पहुंचाने वाले व्यवसायी व ठेकेदार पर भी होगी कार्रवाई : एसपी ने यह भी बताया कि समय कम रहने के कारण शहनवाज से पुलिस अभी पर्याप्त पूछताछ नहीं कर पायी है. प्रारंभिक पूछताछ में शहनवाज को आर्थिक मदद देने वाले रेलवे ठेकेदार व कुछ बड़े व्यवसायी का पता चला है. आपराधिक गुट को आर्थिक मदद देने वाले ठेकेदार व व्यवसायियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रंगदारी व रेलवे ठेका मैनेज करा कर शहनवाज ने ठेकेदार व व्यवसायियों से करोड़ों की रकम अजिर्त की है. उक्त संपत्ति को जब्त करने की भी कवायद चल रही है. बिहार के सीवान जिला, थाना सिवान मु ग्राम खालिसपुर का निवासी मो शहनवाज अहमद बोकारो में अपराध की घटना को अंजाम देने के बाद अपने पैतृक गांव में जाकर शरण लेता था. बोकारो में शहनवाज के खिलाफ हत्या, रंगदारी, अपहरण के लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें