चास. आठ जुलाई को भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मी वेज रीविजन की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल करेंगे. यह बात एलआइसी बोकारो शाखा के विकास अधिकारी सह हजारीबाग मंडल के संयुक्त सचिव प्रभाष कुमार ने बुधवार को कही. वह शाखा -03 गेट पर एलआइसी कर्मचारी संयुक्त संघ की ओर से आयोजित द्वार प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे. श्री झा ने कहा : जुलाई 2012 से वेज रीविजन लंबित है. तीन साल बाद भी सरकार की ओर से पहल नहीं की गयी.
श्री झा ने कहा : बंदी एलआइसी कर्मचारी संयुक्त संघ की ओर से होगह. इसे ऑल इंडिया इंश्योरेंस एसो., नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फिल्ड वर्कर्स व ऑफिसर्स एसो. को मिला कर बनाया गया है. मौके पर अरुण कुमार, फितार अहमद, केसर प्रसाद, रामाशीष सिंह आदि मौजूद थे.