मुंबई: ऐसा माना जा रहा है कि आज दादा साहब फाल्के सम्मान पाने वाले दिग्गज अभिनेता प्राण को वर्ष 1973 में उनकी दमदार भूमिका वाली फिल्म “जंजीर” के रीमेक से कोई ऐतराज नहीं है.
प्राण इस फिल्म में “शेर खान” के किरदार में नजर आये थे. फिल्म के निर्देशक और निर्माता प्रकाश मेहरा थे और इसी फिल्म से अमिताभ बच्चन की “एंग्री यंग मैन” की छवि बनी थी.फिल्म की रीमेक का निर्माण अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं और इसमें अमिताभ द्वारा निभाये किरदार में चिरंजीवी के बेटे एवं तेलुगु फिल्मों के अभिनेता राम चरण नजर आयेंगे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी नजर आयेंगी.
इस बारे में प्राण की प्रतिक्रिया पर उनकी बेटी पिंकी से कहा, “अमित मेहरा(प्रकाश के बेटे) उनका आर्शीवाद लेने आये और उन्हें इससे कोई ऐतराज नहीं था. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.” प्राण द्वारा निभाये गये किरदार को संजय दत्त को सौंपा गया है.