बोकारो: बोकारो के विभिन्न महाविद्यालयों में मंगलवार को एनएसएस दिवस मनाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को एनएसएस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. सेक्टर तीन स्थित महिला कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ कुमकुम गुप्ता व संचालन डॉ योगेंद्र प्रसाद मुसहर ने किया. इस अवसर पर एनएसएस वोलेंटियर छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
लेख, भाषण व पेंटिग प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्राचार्या डॉ गुप्ता ने विशेष शिविर प्रमाण पत्र एनएसएस वोलेंटियर छात्रओं को प्रदान किया. मौके पर डॉ माला वर्मा, पूनम प्रसाद, अंजली शरण, अनिता कुमारी, प्रो अनील कुमार सिंह, तापेश्वर सिंह, परमेश्वर राम, वीरेंद्र पांडेय, रमेश कुमार सिंह, जय प्रकाश भोक्ता, नुपुर कुमारी, पूजा दराद, नेहा कुमारी, नूतन कुमारी, स्नेहलता कुमारी, मोनिका, नीतू कुमारी, प्रीति कुमारी, शारा बानू, नीलम कुमारी, सुमन, श्वेता, वर्षा सिन्हा, पूजा कुमारी, कुमारी सुधा, अमृता कुमारी आदि मौजूद थे.
विस्थापित विद्यालय बालीडीह के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्यजीत कुमार सिंह व संचालन प्रो डीके मंडल ने किया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों से एनएसएस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को प्रेरित किया. मौके पर सत्येंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों विद्यार्थी मौजूद थे.