जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर कल्याणपुर के समीप मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना सुबह 11:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार, रांची से बोकारो की ओर जा रहा एक वाहन (जेएच01/2402) असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि 48 वर्षीय चालक सह मालिक (जसपुर, छत्तीसगढ़ निवासी गुड्डू सिंह) स्टेयरिंग में फंस गये. लगभग आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद स्टेयरिंग को गैस कटर से काट कर गुड्डू को बाहर निकाला गया.
हादसे से उसके दोनों पैर में गंभीर रूप से चोट आयी. इसके अलावा वाहन पर सवार जसपुर निवासी भोला (25) व मांगू हेड़ा (48) और गुमला निवासी मुन्ना उर्फ मुमताज (45) व मनोज राउत (30) भी जख्मी हुए हैं. बताया गया कि वाहन पर सवार सभी लोग धनबाद जा रहे थे. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है. घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जीके अस्पताल, जैनामोड़ में भरती कराया गया, जहां से तीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. मौके पर एएसआइ शैलेंद्र कुमार पहुंचे थे.