बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर निवासी शांत कुमार ठाकुर को सफारी वाहन पर सवार कुछ बदमाशों ने घेर कर मारपीट की. जब वह बेहोश हो गये, तो उन्हें सफारी (जेएच098307ए (टी)) वाहन से घुमाया जा रहा था. बालीडीह के सिजुआ धाम मंदिर के पास जब उन्हें होश आया तो फिर से बदमाश उन्हें वाहन से उतार कर मारपीट करने लगे. इस दौरान उनकी जेब से 97 सौ रुपया नकद व गले से 15 ग्राम सोना का चैन छीन लिया.
बालीडीह पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया : बालीडीह थाना पुलिस ने छापामारी कर सिजुवा धाम मंदिर के पास से अपहृत युवक शांत कुमार ठाकुर को बरामद कर लिया. मौके से बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुवा (बाबू टोला) निवासी मनीलाल सिंह (48 वर्ष) व शंकर कुमार सिंह (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया है. यह घटना रविवार की है. शांत कुमार ठाकुर सतनपुर के बड़ा बांध तालाब की निगरानी करते हैं. घटना के समय वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ तालाब की निगरानी के लिए मचान बना रहे थे.
इसी दौरान सफारी वाहन पर सवार होकर मनीलाला सिंह, गणोश सिंह, शंकर सिंह, गांगो गोराई, मधु सूदन सिंह, मधु सुदन का पुत्र व अन्य लोग आयें. उन्होंने गाली-गलौज कर धमकी दी. शांत अपने सहयोगियों के साथ भागने लगें. अभियुक्तों ने गोली मारने की धमकी दी. डर से वह रूक गये. इसके बाद रड से हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया. होश आने पर शांत कुमार ने देखा की वह सफारी वाहन के बीच वाली सीट के नीचे पड़े हुए हैं.
सीट के ऊपर बैठ कर अभियुक्त लोग उनके शरीर पर पैर रखे हुए हैं. अभियुक्तों ने जब देखा की शांत कुमार को होश आ गया है, तो वाहन से उतार कर फिर से पिटाई की जाने लगी. वह फिर से बेहोश हो गयें. इसी दौरान बालीडीह पुलिस ने छापामारी कर उन्हें अभियुक्तों के चंगुल से छुड़ाया. घायल अवस्था में शांत कुमार का इलाज फिलहाल बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है.