27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन भाइयों ने लगाया पांच करोड़ का चूना

बोकारो: चास के यदुवंश नगर स्थित मिथिला निवास के रहने वाले तीन सहोदर भाइयों ने बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर चार शाखा को पांच करोड़ 50 लाख 49 हजार 795 रुपया का गबन किया है. मामले की प्राथमिकी बैंक ऑफ इंडिया सिटी सेंटर शाखा के मुख्य प्रबंधक विपिन कुमार ने शनिवार को दर्ज करायी है. […]

बोकारो: चास के यदुवंश नगर स्थित मिथिला निवास के रहने वाले तीन सहोदर भाइयों ने बैंक ऑफ इंडिया के सेक्टर चार शाखा को पांच करोड़ 50 लाख 49 हजार 795 रुपया का गबन किया है. मामले की प्राथमिकी बैंक ऑफ इंडिया सिटी सेंटर शाखा के मुख्य प्रबंधक विपिन कुमार ने शनिवार को दर्ज करायी है. यदुवंश नगर के मिथिला निवास निवासी वीरेंद्र कुमार झा, विनोद कुमार झा व विनय कुमार झा को अभियुक्त बनाया है.

जुलाई 2012 के बाद खाता का संचालन बंद कर दिया : जुलाई 2012 के बाद अभियुक्तों ने कंपनी के उधार खाता का संचालन बंद कर दिया. खाता बंद होता देख बैंक अधिकारी कंपनी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान की जांच की. कंपनी का स्टॉक शून्य मिला. सभी सामान अभियुक्तों ने गायब कर दिया था. बैंक के अधिकारियों ने यह भी पाया की जिस प्रयोजन व मशीन खरीदारी के लिए लोन लिया गया था.

उसकी भी खरीदारी नहीं की गयी है. फैक्ट्री में तैयार सामान को बेच कर प्रत्येक दिन लोन जमा करना था. अभियुक्तों ने सीसी लोन की करोड़ों की राशि निकाल ली. लेकिन जुलाई 2012 के बाद लोन की राशि जमा नहीं की. अभियुक्तों की इस करतूत से बैंक को पांच करोड़ 50 लाख 49 हजार 795 रुपया का नुकसान हुआ है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. पुलिस के अनुसार इस मामले में बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है. लोन देने में बैंक अधिकारियों की भूमिका व नियमों की भी जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें