21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में शिक्षा विभाग के कर्मी की मौत

चंदनकियारी: चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ गलगलटांड़ स्थायी पौधाशाला के समीप हाइवा (जेएच10एएस/4919) की चपेट में आने से चंदनकियारी स्थित शिक्षा विभाग के बीपीओ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. विरोध में ग्रामीणो ने चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ को सुबह छह बजे से लगभग 10 घंटे जाम रखा़ जाम को हटाने के लिए पुलिस […]

चंदनकियारी: चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ गलगलटांड़ स्थायी पौधाशाला के समीप हाइवा (जेएच10एएस/4919) की चपेट में आने से चंदनकियारी स्थित शिक्षा विभाग के बीपीओ की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. विरोध में ग्रामीणो ने चंदनकियारी झरिया मुख्य पथ को सुबह छह बजे से लगभग 10 घंटे जाम रखा़ जाम को हटाने के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग भी करना पड़ा.
दुर्घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. बताया जाता है कि बिहार के समस्तीपुर निवासी महेश्वर प्रसाद राय चंदनकियारी बीआरसी कार्यालय में बीपीओ के रूप में कार्यरत थे. वह सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान झरिया की तरफ से बालू लेने के लिए आ रही हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उन्होंने मुख्य पथ को जाम कर दिया. चंदनकियारी पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाम को हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अड़े रहे.

वे मृतक के परिजन को मुआवजा तथा लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. सुबह नौ बजे भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी भी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता देने में सहयोग की बात कही. इधर मृतक के परिजनों को दूरभाष पर घटना की सूचना दी गयी. खबर लिखे जाने मृतक के परिजन चंदनकियारी नहीं पहुंचे थे.

दोपहर एक बजे लाठीचार्ज
दिन के करीब एक बजे पुलिस ने लोगों से जाम हटाने की अपील की. जाम नहीं हटाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे कुछ ग्रामीण जख्मी हो गये और छह लोगों को हिरासत में लिया गया. शाम करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने स्वत: जाम हटा लिया, तब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें