36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी नहीं हुईं, तो राजभवन घेराव : समरेश

तलगड़िया: पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने के बाद रैयत मजदूरों की समस्याएं, बीसीसीएल व इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन की गलत नीति के विरोध में चल रहे कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले रैयत मजदूरों का धरना पांच वें दिन शनिवार को चास एसडीओ श्याम नारायण राम के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया. पूर्व विधायक समरेश […]

तलगड़िया: पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने के बाद रैयत मजदूरों की समस्याएं, बीसीसीएल व इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन की गलत नीति के विरोध में चल रहे कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले रैयत मजदूरों का धरना पांच वें दिन शनिवार को चास एसडीओ श्याम नारायण राम के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया. पूर्व विधायक समरेश सिंह के नेतृत्व में दो जून से धरना चल रहा था.

पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा : प्रशासनिक पदाधिकारी की पहल व मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद धरना को समाप्त किया गया है. नौ जून को श्रम विभाग के पदाधिकारियों की टीम श्रम मंत्री के आदेश पर इलेक्ट्रोस्टील पहुंच कर जांच करेगी. श्री सिंह ने कहा : रैयत मजदूरों की समस्याओं को दूर नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में राजभवन का घेराव किया जायेगा. इजरी नदी के जल को कई कंपनियां प्रदूषित कर रहीं हैं. बिना सूचना दिये कोल ब्लॉक के कर्मचारियों को बेरोजगार किया गया है.

सभी कर्मचारियों को अविलंब वेतन भुगतान किया जाये. बीसीसीएल कंपनी कोल ब्लॉक को डुबाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कोल ब्लॉक के 2500 रैयत मजदूरों को रोजगार देने का काम करे. मौके पर चंदनकियारी सीओ वंदना सेवजलकर, यूनियन के संयुक्त महामंत्री एस ओझा, कृपानंद मुखर्जी, डॉ लखन खवास, विकास तिवारी, खगेंद्र नाथ महतो, आशुतोष दुबे, शंभु कुमार, शिव राम शेखर, बहादुर सिंह, अमर बाउरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें