बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने बोकारो परिसदन के सभागार में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद धनबाद डीसी प्रशांत कुमार के साथ बंद कमरे में बैठक की. श्री कुमार ने बोकारो डीसी को सारी प्राथमिकताओं और जिले के विकास योजनाओं की जानकारी दी.
इसके बाद डीसी ने सभागार में पत्रकारों से बात की. कहा : एक उपायुक्त ठीक से तभी काम कर सकता है, जब उसे उस जिले के जनप्रतिनिधि, आम आदमी, अधिकारी और मीडिया का पूरा साथ मिले. मैं पूरी उम्मीद करता हूं कि मुङो इन सब का साथ जरूर मिलेगा.
प्राथमिकताओं के बारे कहा : सभी अधिकारियों से उनके विभाग की रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट देखने के बाद तय किया जा सकेगा कि किसे प्राथमिकता दी जाये. कहा : बोकारो को कई दिनों के बाद डीसी मिल पाया है. थोड़ी देर हुई है. इसलिए कुछ काम जरूर धीमे हो गये होंगे. समय से पीछे चल रहे होंगे, इसी को ठीक करना है. पता है कि काफी काम है और समय कम है. पर उन्हें करना जरूर है.