24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयत-मजदूरों को हक दिला कर ही लेंगे दम

तलगड़िया: पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने के बाद रैयत मजदूर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले पूर्व मंत्री सह संघ महामंत्री समरेश सिंह के नेतृत्व में बिजुलिया मोड़ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया. विधायक समरेश सिंह ने कहा : 31 मार्च को पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद […]

तलगड़िया: पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने के बाद रैयत मजदूर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को कोलियरी कर्मचारी संघ के बैनर तले पूर्व मंत्री सह संघ महामंत्री समरेश सिंह के नेतृत्व में बिजुलिया मोड़ पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया.

विधायक समरेश सिंह ने कहा : 31 मार्च को पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होने से 2500 मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इलेक्ट्रोस्टील कंपनी व बीसीसीएल प्रबंधक द्वारा मनमानी की जा रही है. मजदूरों को अपने अस्तित्व की लड़ाई खुद लड़नी होगी. चंदनकियारी के लोगों को हम नहीं छोड़ सकते हैं.

ये दादा का वादा है
कहा : हक अधिकार को लेकर दिला कर ही दम लेंगे, ये दादा का वादा है. कंपनी ने बिना सूचना दिये कर्मचारियों और रैयत मजदूरों को बेरोजगार कर दिया गया है. उन्हें अविलंब वेतन भुगतान किया जाये. जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं होता है, तब तक उन्हें लगातार वेतन दिया जाये. 15 मई को कोल ब्लॉक से कोयला संबंधी जरूरी कागजात, जब्त वाहन व अभियुक्त शिरिश केजरीवाल को किस आधार पर छोड़ा गया, इसकी सीबीआइ जांच करवायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें