बोकारो : अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज भाग्यवती चानू सोमवार को बोकारो परिसदन में खेल मंत्री अमर बाउरी से मिली. उन्होंने अपनी उपलब्धि बताते हुए नौकरी की मांग की. कहा : 20 साल से झारखंड में हूं.
यहीं शादी की है. मंत्री श्री बाउरी ने चानू की सभी उपलब्धियों को देखा. कहा : अब तक आपको नौकरी मिल जानी चाहिए थी, श्री बाउरी ने इसके लिए खेद प्रकट करते हुए कहा : नौकरी के लिए पहल करूंगा. परिणाम सकारात्मक आयेगा.