27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला जेल गया

बोकारो: सेक्टर तीन स्थित पीवीआर में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 151 निवासी अमित कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी पीवीआर के पदाधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने दर्ज करायी थी. विश्वजीत ने बताया : बोकारो के […]

बोकारो: सेक्टर तीन स्थित पीवीआर में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में पुलिस ने को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 151 निवासी अमित कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना की प्राथमिकी पीवीआर के पदाधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने दर्ज करायी थी.

विश्वजीत ने बताया : बोकारो के कई युवकों को पीवीआर में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेकर ठगी की गयी है. पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान के बाद अमित कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया. अमित को-ऑपरेटिव कॉलोनी में कोचिंग चलाता है. पूछताछ के दौरान अमित ने पुलिस को बताया : चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम बाधाडीह निवासी सुभाष ठाकुर उसका सहयोगी है. बोकारो में पीवीआर खुलने के पूर्व सुभाष ने बताया : पीवीआर में 40 युवकों की बहाली है. वह कई युवकों का पीवीआर में वह नौकरी लगा सकता है. इसके बाद दोनों ने मिल कर बोकारो के 20-21 युवकों का रेज्यूम अपने पास जमा कराया. 18 युवकों को इंटरव्यू कुंवर सिंह कॉलोनी में कराया गया.

इंटरव्यू के बाद सभी युवकों से 12-12 हजार रुपये लेकर पीवीआर में नौकरी का जाली नियुक्ति पत्र जारी किया गया. इस तरह से युवकों से 2.40 लाख रुपये की वसूली की गयी. 1.88 लाख रुपये की राशि लेकर सुभाष चंपत हो गया. ज्वाइनिंग लेटर लेकर कई युवक पीवीआर गये, तो उन्हें जालसाजी की जानकारी मिली. इसके बाद युवकों का पैसा वापस करने का आश्वासन अमित ने दिया था, लेकिन घटना की जानकारी मिलने के बाद अप्रैल माह में पीवीआर के पदाधिकारी विश्वजीत भट्टाचार्य ने स्थानीय बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस अब इस मामले में सुभाष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें