चास: इलेक्ट्रोस्टील में शनिवार की देर रात काम से लौटते समय इलेक्ट्रिशियन प्रणव गोराई की मौत पे-लोडर की चपेट में आने से हो गयी. रविवार को बीजीएच में मुआवजा की मांग को लेकर मृतक, आश्रित व ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. शव लेने से इनकार कर दिया. इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन ने 6.30 लाख रुपये व नौकरी देने की बात कही.
इस पर मृतक के आश्रितों व ग्रामीणों का कहना था कि नौकरी के बदले भी मुआवजा ही दिया जाय, तब तक जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी, जिप सदस्य जवाहरलाल महथा, एसडीओ श्याम नारायण राम बीजीएच पहुंचे. उनकी उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन, आश्रित व ग्रामीण और उपस्थित नेताओं के बीच वार्ता हुई. वार्ता में साढ़े आठ लाख रुपये देने पर सहमति बनी.
इसके बाद मामला शांतहुआ. शव परिजनों को सौंप दिया गया. इससे पहले बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह भी बीजीएच पहुंचे और आश्रितों को न्याय दिलाने की बात कही. चंदनकियारी स्थित पोड़ाडीह निवासी प्रणव गोराई (29 वर्ष) इलेक्ट्रो स्टील में दैनिक मजदूर के रूप में इलेक्ट्रिशियन पद पर कार्यरत था.