बोकारो: भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से मंगलवार को सेक्टर नौ वैशाली मोड़ स्थित कार्यालय में नरेंद्र मोदी का जन्म दिन केक काट कर मनाया गया. भाजयुमो के सदस्यों द्वारा मित्र जोड़ों सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया.
अध्यक्षता युवा मोरचा के जिलाध्यक्ष बिंदा कुमार सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संचालन कुंज बिहारी ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विरंची नारायण, प्रदेश मंत्री सह बोकारो जिला प्रभारी अरविंदर सिंह खुराना, महामंत्री ललेश सिन्हा, जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनमाली महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित लाल सिंह, राजीव कंठ, सुनील गोस्वामी, शंकर रजक, मयंक सिंह, अजय शर्मा, मनीष पांडेय, विक्की सिंह, बटुख मिश्र, गौर रजवार, अभिजीत ख्वास, राकेश, शंकर आदि उपस्थित थे.
इधर भाजयुमो की ओर से सेक्टर वन स्थित सर्किट हाउस में प्रदेश मंत्री सह बोकारो जिला प्रभारी अरविंदर सिंह खुराना को स्वागत किया. श्री खुराना ने सदस्यों को अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा में जोड़ने को कहा.