Advertisement
झारखंड रक्षक मोरचा का अग्नि सत्याग्रह
बोकारो : विस्थापितों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियोजन सहित 13 सूत्री मांग को लेकर झारखंड रक्षक मोरचा ने जल सत्याग्रह के बाद शुक्रवार को अगिA सत्याग्रह किया. मोरचा के बैनर तले जैनामोड़ से नया मोड़ तक बाइक जुलूस निकला गया. यहां बिरसा मुंडा को नमन करने के बाद विस्थापित गले में […]
बोकारो : विस्थापितों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियोजन सहित 13 सूत्री मांग को लेकर झारखंड रक्षक मोरचा ने जल सत्याग्रह के बाद शुक्रवार को अगिA सत्याग्रह किया. मोरचा के बैनर तले जैनामोड़ से नया मोड़ तक बाइक जुलूस निकला गया.
यहां बिरसा मुंडा को नमन करने के बाद विस्थापित गले में मिट्टी तेल की बोतल लटकाये व हाथ में मशाल लिए पैदल इस्पात भवन होते हुए गांधी चौक सेक्टर-चार पहुंचे. महात्मा गांधी को नमन कर पुन: इस्पात भवन की ओर बढ़े. इस बीच एसडीओ-चास श्याम नारायण राम के निर्देश पर विस्थापितों को गिरफ्तार कर लिया गया.
धोती-गंजी में पहुंचे विस्थापित : विस्थापित नया मोड़ पर धोती-गंजी धारण कर मिट्टी तेल लेकर पहुंचे. जुलूस में शामिल विस्थापित प्रबंधन विरोधी नारा लगा रहे थे. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार कुशवाहा ने कहा : बार-बार वार्ता के बाद भी नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई.
जल सत्याग्रह के समय ही नियोजन का आश्वासन मिला था. आश्वासन पूरा नहीं होने के कारण अगिA सत्याग्रह करना पड़ा. इधर, आंदोलन को देखते हुए फायर बिग्रेड सहित सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सिटी डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement