बोकारो: ट्रक से टायर चोरी करने के मामले में चास पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में छापामारी कर सेक्टर एक बी, गरगा खटाल निवासी पवन साव व सेक्टर एक बी, आयर खटाल निवासी पप्पू चौधरी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों से पूछताछ कर पुलिस ने ट्रक (जेएच02जे-4937) का चोरी गया चार चक्का बरामद कर लिया है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद चास के एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया : 12 मई 2015 की रात चास स्थित मोदक ट्रांसपोर्ट के पीछे खड़े ट्रक (जेएच02जे-4937) के चक्का को रिम सहित चुरा लिया गया था. घटना की प्राथमिकी ट्रक मालिक चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी वीरेंद्र राउत ने चास थाना में दर्ज करायी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पवन साव को गिरफ्तार कर पूछताछ की. पवन ने बताया : चोरी की उक्त घटना को उसने अपने सहयोगी पप्पू चौधरी के साथ मिल कर अंजाम दिया है.
घटना की रात ट्रक में कोई नहीं था. ट्रक से टायर चोरी करने के लिए दोनों टेंपो (जेएच09एफ-6429) से गये थे. उक्त ट्रक से ही हाइड्रोलिक जैक व अन्य समान चोरी कर ट्रक का चार चक्का रिम सहित खोल लिया गया. इसके बाद चारों चक्का को टेंपो पर लाद कर पप्पू चौधरी के खटाल में छिपा कर रखा गया था. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर चोरी में इस्तेमाल किया गया टेंपो व ट्रक से चोरी गया सभी चक्का बरामद कर लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.