35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर रहेगी विशेष नजर

बोकारो. संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने पर मेरी विशेष नजर रहेगी. इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही मैं बरदाश्त नहीं करूंगी. हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है. सरकार ने हर सुविधा संस्थागत प्रसव के लिए उपलब्ध करायी है. इसके अलावा एनआरएचएम की चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा होगी. जिन योजनाओं की गति […]

बोकारो. संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने पर मेरी विशेष नजर रहेगी. इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही मैं बरदाश्त नहीं करूंगी. हमारे पास संसाधनों की कमी नहीं है. सरकार ने हर सुविधा संस्थागत प्रसव के लिए उपलब्ध करायी है. इसके अलावा एनआरएचएम की चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा होगी.

जिन योजनाओं की गति धीमी होगी, उसे गति दी जायेगी. यह बातें कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में नव पदस्थापित सीएस डॉ रूबी लकड़ा ने बुधवार को प्रभार ग्रहण करने के बाद सीएस कार्यालय में कही. डॉ लकड़ा इससे पूर्व हजारीबाग नर्सिग कॉलेज में बतौर प्राचार्या पदस्थापित थीं.

डॉ एसबीपी सिंह को दी गयी विदाई : सिविल सजर्न कार्यालय में बुधवार को गहमा-गहमी छायी रही. जब तक पुराने सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह रहे. कार्यालय में तनाव छाया रहा. जैसे ही नयी सिविल सजर्न डॉ रूबी लकड़ा कुर्सी पर बैठी सीएस कार्यालय में पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मियों चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण दिखा. हालांकि शनिवार को डॉ लकड़ा ने स्वत: प्रभार ले लिया था. दो दिनों (सोमवार व मंगलवार) के अवकाश के बाद बुधवार को सीएस कार्यालय पहुंची थी. डॉ सिंह कार्यालय में प्रभार देने के लिए तैयार बैठे थे. डॉ सिंह ने औपचारिकता पूरी की और नये सीएस का स्वागत करते हुए कुर्सी सौंप धनबाद के लिए रवाना हो गये. सीएस कार्यालय में डॉ सिंह को पदाधिकारियों व कर्मियों ने सम्मान पूर्वक विदाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें