27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी पूर्वक अपने फर्ज को निभाने की जरूरत : डॉ विकास

बोकारो. चास-बोकारो के निजी अस्पतालों में मंगलवार को विश्व नर्सिग दिवस मनाया गया. अस्पतालों में अतिथियों सहित नर्सिग कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण किया. उनकी सेवा को याद किया गया. साथ ही मरीजों की सेवा को गुणवत्ता युक्त बनाने का संकल्प लिया गया. चास स्थित केएम मेमोरियल […]

बोकारो. चास-बोकारो के निजी अस्पतालों में मंगलवार को विश्व नर्सिग दिवस मनाया गया. अस्पतालों में अतिथियों सहित नर्सिग कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण किया. उनकी सेवा को याद किया गया. साथ ही मरीजों की सेवा को गुणवत्ता युक्त बनाने का संकल्प लिया गया.

चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल के ऑडिटोरियम हॉल में सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डॉ विकास पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन जीएम बीएन बनर्जी ने किया. अतिथि सहित अन्य ने केक काट कर लोगों को खिलाया.

डॉ विकास ने कहा : स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ नर्स होती हैं. इनके बगैर स्वास्थ्य सेवा की कल्पना नहीं की जा सकती है. नर्स को भी अपने कर्तव्य को ईमानदारी पूर्वक निभाने की जरूरत है. सिस्टर फ्लोरेंस एक मिसाल हैं. कहा : केवल जन्मोत्सव मनाने से नहीं, बल्कि इनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है, तभी सही मायने में नर्स की भूमिका पूरी होगी. मौके पर सिस्टर शारदा कुमारी, आशा कुमारी, अनीता सिंह, ज्योत्सना सरकार, मीनू कुमारी, झुमा राय, जूना पाठक, एमपी सिन्हा, मुकेश कुमार, डॉ शिखा वर्मा, अर्चना कुमारी, मनीषा कुमारी सहित दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. दूसरी ओर चास स्थित मुस्कान अस्पताल, को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिग होम, सिटी हॉस्पिटल, सेक्टर चार स्थित होप अस्पताल, शिवशक्ति अस्पताल, नवजीवन अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में भी सिस्टर फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें