21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना लांच, राज्य के कृषि मंत्री बोले योजना लागू करने से होगा भला

बोकारो: सिर्फ योजना बनने से नहीं, बल्कि धरातल पर बेहतर काम कर लोगों का भला हो सकता है. प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना से निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ होगा. यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शनिवार को कही. वह सेक्टर- 2/डी स्थित कला […]

बोकारो: सिर्फ योजना बनने से नहीं, बल्कि धरातल पर बेहतर काम कर लोगों का भला हो सकता है. प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना व अटल पेंशन योजना से निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ होगा. यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने शनिवार को कही. वह सेक्टर- 2/डी स्थित कला केंद्र में प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना लांच समारोह में बोल रहे थे. कहा : योजना के संचालन में कोताही बरदाश्त नहीं होगी.

गरीबों के लिए काम करे बैंक : गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि बैंकों को गरीबों के लिए काम करना चाहिए. कहा : बैंकों का माहौल देख कर गरीब वहां जाने से कतराते हैं.

बोकारो विधायक बिरंची नारायण व बेरमो विधायक योगेश्वर महतो ने कहा : जिले में योजना का लाभ ज्यादा लोगों को मिले इस दिशा में प्रयास रहेगा. बोकारो डीसी मनोज कुमार ने कहा : योजना के अनुसार दिये गये लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में प्रयास किया जायेगा. बैंक ऑफ इंडिया के जेनरल मैनेजर जैन भूषण ने कहा : सरकारी योजना को लागू करने में बैंकों का योगदान सबसे ज्यादा होता है. कार्यक्रम में गंगा देवी भलोटिया के अलावे जिले के सार्वजनिक बैंक व बीमा कंपनी के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें