तीन मई को रवींद्र भारती सभागार, हैदराबाद में तेलंगाना राज्य के फाइनेंस एंड प्लानिंग मंत्री इतेला राजेंद्र, संसद सचिव, शिक्षा,वोदियला सतीश कुमार, पूर्व मंत्री, टूरिज्म ई पेड्डी रेड्डी व सीइओ यूनिफाइड काउंसिल की उपस्थित में गोपाल चंद मुंशी को सम्मानित किया गया. विद्यालय की ओर से गोपाल चंद मुंशी ने सम्मान ग्रहण किया.
प्राचार्य डॉ अशोक सिंह व गोपाल चंद मुंशी को नेशनल साइंस टैलेंट सर्च एग्जाम में विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन व बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. इनकी उपलब्धि पर विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने प्रसन्नता जतायी.