बोकारो:कहीं फूलों से बनी रंगोली तो कहीं नारियल के दूध में बनी खीर. इतना ही नहीं गीत-संगीत और खेलकूद के उत्साह से भरा माहौल. यह सब कुछ हो रहा है बोकारो के मलयाली समाज में. महान राजा बलि के घर आने की खुशी में ओणम पर्व मनाया जा रहा है. ओणम के दिन सभी महिलाएं अपने पारंपरिक अंदाज में ही तैयार होती हैं.
शनिवार से घरों में फूलों की रंगोली बनाने का सिलिसला शुरू हो गया. सेक्टर-4 ए की जुली ने बताया : घर में रंगोली बनाने व साफ -सफाई का काम चल रहा है. 10 दिवसीय ओणम महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. सेक्टर-4 स्थित कैराली स्प्रींगल स्कूल में ओणम लंच 08 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से होगा. 16 सितंबर को यहां शाम 6.30 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
ओणम लंच व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन केरली कल्चरल एसोसिएशन-बोकारो की ओर से किया जायेगा. सेक्टर 2सी की सरिता वर्मा ने कैरेलियन नहीं है, लेकिन ओणम महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं.