बोकारो: झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की ओर से शुक्रवार को बोकारो प्रशासनिक भवन के समक्ष चेतावनी रैली निकाली गयी. नेतृत्व महामंत्री डीसी गोहाई ने की. रैली में बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूर शामिल थे. श्री गोहाई ने कहा : सेल प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं के ठेका मजदूर विरोधी समझौता को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
12,500 से कम वेतन समझौता ठेका मजदूरों को मान्य नहीं है. एक ओर कोक ओवन में कार्यरत कंपनियों के मजदूरों को आवास व हॉस्टल आवंटित है तो दूसरी ओर लंबे समय से स्थायी प्रकृति के कार्यो में शामिल ठेका मजदूर इन सुविधाओं से वंचित हैं. मौके पर दर्जनों ठेका मजदूर मौजूद थे.
मौके पर हीरालाल रजवार, रामजन्म रजक, शांति भारत, कमरुल हसन, पीएन पांडेय, सुनील महंती, रामकरण, मनीष कुमार, अशोक कुमार, राजेश वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, विनोद प्रसाद, प्रदीप कुमार, सकलदेव रविदास, लखन चौधरी, कैमती देवी, रामजीवन, लालबाबू, गाजो साह, दुर्गा तिर्की, नारायण साह, राजन महतो आदि ने भी रैली को संबोधित किया.