36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीएस बोकारो अव्वल, चिन्मय विद्यालय सेकेंड

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की ओर से नियोटिया यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता क्रॉस-फायर का खिताब दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की टीम ने जीत लिया. प्रतियोगिता में चिन्मय विद्यालय की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटीकॉस्टल व एमजीएम स्कूल की टीमों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. बीआइवी-11 डी […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की ओर से नियोटिया यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता क्रॉस-फायर का खिताब दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की टीम ने जीत लिया. प्रतियोगिता में चिन्मय विद्यालय की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. पेंटीकॉस्टल व एमजीएम स्कूल की टीमों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

बीआइवी-11 डी का अभिषेक सर्वश्रेष्ठ डिबेटर : प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ डिबेटर का पुरस्कार बोकारो इस्पात विद्यालय-11 डी के अभिषेक कुमार सिंह ने जीता. स्पर्धा के समापन पर बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्र ने विजेताओं को पुरस्कार दिया. इससे पहले बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

कुल 28 टीमों ने भाग लिया : प्रतियोगिता में कुल 28 टीमों ने भाग लिया, जिसमें बीएसएल स्कूलों सहित नगर की लगभग सभी प्रमुख पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल थे. स्पर्धा के प्रारंभिक दौर के बाद चार टीमों ने सेमी-फाइनल दौर में अपनी जगह बनायी. पहले सेमी-फाइनल में चिन्मय विद्यालय व पेंटीकॉस्टल की टीमें आमने-सामने रही, दूसरे में डीपीएस व एमजीएम बीच मुकाबला हुआ.

प्रतिद्वंद्वी टीमों के समक्ष वाद-विवाद की चुनौती : प्रतियोगिता का संचालन कर रहे परनब मुखर्जी ने बड़े ही रोचक अंदाज में प्रतिद्वंदी टीमों के समक्ष वाद-विवाद की चुनौती रखी. उनका आकलन किया. सेमी-फाइनल दौर में एक कड़े मुकाबले के बाद डीपीएस व चिन्मय विद्यालय की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया. अंतिम दौर के बाद डीपीएस की टीम ने अंतत: प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें