बोकारो. सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में क्लास 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को कैरियर काउंसेलिंग की गयी. उद्घाटन विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने संयुक्त रूप से किया. विशेषज्ञ एनआइटी-भुवनेश्वर के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी (सीइओ) धर्मेद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया : हर विद्यार्थी को अपने जीवन का लक्ष्य तय करना चाहिए व उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सही दिशा में प्रयास करना चाहिए. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने के लिए +2 स्तर की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करना जरूरी है.
धर्मेद्र कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को अपने अभिभावक के साथ एनआइटी-भुवनेश्वर आने का निमंत्रण दिया. इसका पूरा खर्च उनकी संस्थान उठायेगी.
स्कूल की वरीय शिक्षिका मिताली चौधरी ने आगंतुकों का स्वागत किया. स्कूल के संयोजक मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. स्कूल के सलाहकार शिव कुमार सिंह, अमित सिन्हा, आरआर प्रसाद, नीरा शर्मा, राज किशोर महतो, रवि कुमार, एसपी सिंह, नंदलाल, भोला प्रसाद, अभिषेक कुमार, कुमारी नूतन, अमरजीत कौर आदि उपस्थित थे.