28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर चार में चली गोली, सात घायल

बोकारोः नगर के सेक्टर चार स्थित समरजीत मार्केट में रविवार की सुबह एक दुकान मालिक व किरायेदार का विवाद खूनी झड़प में बदल गया. दिन-दहाड़े गोलियां चलायी गयी. रॉड, लाठी व पत्थर से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान दोनों पक्ष से सात लोग जख्मी हो गये. एक की हालत गंभीर बनी […]

बोकारोः नगर के सेक्टर चार स्थित समरजीत मार्केट में रविवार की सुबह एक दुकान मालिक व किरायेदार का विवाद खूनी झड़प में बदल गया. दिन-दहाड़े गोलियां चलायी गयी. रॉड, लाठी व पत्थर से एक दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान दोनों पक्ष से सात लोग जख्मी हो गये. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला सुलझाने पहुंची सेक्टर चार पुलिस को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया. खूनी झड़प की पृष्ठभूमि शनिवार की रात से ही तैयार हो रही थी. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

सेक्टर चार के पूर्वी सिटी सेंटर स्थित समरजीत गैस एजेंसी मार्केट के मालिक रंजीत सिंह व राजा इंडस्ट्रीज के मालिक सह किरायेदार राज कुमार जायसवाल के बीच दुकान खाली कराने को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है.

समरजीत गैस के मालिक व राजा इंडस्ट्रीज के बीच चार वर्ष पूर्व एग्रीमेंट हुआ था. एग्रीमेंट की अवधि समाप्त होने के बाद समरजीत मार्केट के मालिक ने राजा इंडस्ट्रीज को दुकान खाली करने को कहा. दुकान खाली नहीं हुई. कई बार समझौता भी हुआ. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. शनिवार की आधी रात मकान मालिक रंजीत सिंह ने चुपचाप तरीके से इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन व दुकान काटने का समान लेकर कुछ लोगों के साथ राजा इंडस्ट्रीज दुकान का शटर काटने व शटर को लॉक करने का प्रयास करने लगे.

घटना की जानकारी बगल के पूर्वी सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या एस-02 निवासी राजा इंडस्ट्रीज के मालिक राज कुमार जायसवाल को मिली. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सेक्टर चार के थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह रात के समय घटना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान शटर लॉक कर रहे समरजीत गैस एजेंसी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर वेल्डिंग मशीन व अन्य समान जब्त कर दो लोगों को पकड़कर सेक्टर चार थाना ले आयी. रात में मामला शांत हो गया.

दुकान खोलने पहुंचे तो हो गयी झड़प

रविवार की सुबह नौ बजे राजा ऑयल मिल के मालिक अपने कुछ सहयोगियों को लेकर दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा दुकान मकान मालिक ने ताला लगा कर शटर पर वेल्डिंग कर दिया है. इस दौरान समरजीत गैस एजेंसी के मालिक रंजीत सिंह के समर्थन में भी 35-40 लोग खड़े थे. दोनों एक दूसरे पर पिस्तौल, रड, लाठी-डंडा, चाकू आदी से जानलेवा हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें