बोकारो: सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल बोकारो शहर का एकमात्र सीबीएसइ स्कूल है, जहां क्लास वन से 12वीं तक आधुनिक छात्रवास की सुविधा विद्यालय परिसर में ही उपलब्ध है.
1993 में स्थापित बोकारो पब्लिक स्कूल सीबीएसइ बोर्ड-दिल्ली से मान्यता प्राप्त स्कूल है. स्कूल का चार मंजिला भवन स्कूल को भव्यता प्रदान करता है. यहां प्रशिक्षित शिक्षिक -शिक्षिका विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं. स्कूल का साइंस व कंप्यूटर लैब सुसज्जित है. सभी क्लास में स्मार्ट क्लास व स्मार्ट बोर्ड की सुविधा उपलब्ध है. खेलकूद के सभी साधन उपलब्ध हैं. स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल में अनुशासन के साथ शिक्षा दी जाती है. यही कारण है कि स्कूल का 10वीं व 12वीं रिजल्ट बेहतर होता है.
साथ ही स्कूल में मेडिकल, इंजीनियरिंग सहित अन्य प्रतियोगिता व प्रवेश परीक्षा की तैयारी विशेष रूप से करायी जाती है. इससे स्कूल के विद्यार्थी हर साल आइआइटी, मेडिकल सहित अन्य प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षा में सफल होते हैं. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव के दिशा-निर्देश व नेतृत्व में विद्यालय विकास की ओर अग्रसर है.