Advertisement
सुरक्षा राम भरोसे, लाखों की चोरी
बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक की सुरक्षा राम भरोसे है. बंद कोल ब्लॉक से चोरों ने शनिवार की रात लाखों का सामान चुरा लिया. घटना की सूचना इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन ने स्थानीय थाना को दी है. इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह व सुरक्षा सुपरवाइजर तेज प्रकाश के आवेदन पर चोरी का दो अलग-अलग मामला सियालजोरी […]
बोकारो: इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक की सुरक्षा राम भरोसे है. बंद कोल ब्लॉक से चोरों ने शनिवार की रात लाखों का सामान चुरा लिया. घटना की सूचना इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन ने स्थानीय थाना को दी है. इलेक्ट्रोस्टील के सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह व सुरक्षा सुपरवाइजर तेज प्रकाश के आवेदन पर चोरी का दो अलग-अलग मामला सियालजोरी थाना में दर्ज किया गया है.
कंप्यूटर, बैटरी व बिजली तार भी चोरी : सुरक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, घटना शनिवार की रात की है. अज्ञात चोरों ने बंद पड़े कोल ब्लॉक को देख कर रात के समय चोरी की घटना को अंजाम दिया. कोल ब्लॉक के वाशरी कंट्रोल रूम, सिक्युरिटी रूम, गौ-शाला, कोल ब्लॉक के भवन संख्या-12, पवराटांड़ का नया भवन व एचआर प्रबंधक कार्यालय का बारी-बारी से ताला व दरवाजा तोड़ कर भीषण चोरी की. इलेक्ट्रोस्टील संयंत्र का लाखों रुपये मूल्य का समान चोरी हो गया. सबसे अधिक चोरी सीलिंग फैन की हुई है. विभिन्न कार्यालय में लगे 80 पंखा चुरा लिया गया. कंपनी के कंट्रोल रूम से तीन कंप्यूटर मॉनीटर, सुरक्षा भवन से 22 सिलिंग फैन, गौशाला से 27 सिलिंग फैन, भवन संख्या 12 से हजारों रुपये मूल्य का बिजली तार, कंपनी की गाड़ी (एपी22एक्स-1432) से 30 हजार रुपये मूल्य का दो बैटरी, नया भवन पवराटांड़ से कई मशिनरी समान, एचआर मैनेजर कार्यालय से दो कंप्यूटर, एक प्रिंटर व स्कैनर चोरी हो गया.
एजीएम कार्यालय से 60 पीस बेड व पंखा चोरी : चोरी की दूसरी घटना इलेक्ट्रोस्टील कोल ब्लॉक के सॉफ्ट एरिया में हुई है. इस संबंध में कंपनी के सुरक्षा सुपरवाइजर तेज प्रकाश ने बताया है कि चोरों ने एजीएम सिविल के कार्यालय का ताला तोड़ कर सॉल्ट एरिया से 60 पीस बेड व 31 पीस सिलिंग फैन चुरा लिया.
एक दर्जन सुरक्षाकर्मियों के हवाले कोल ब्लॉक : कोल ब्लॉक में 31 मार्च तक काफी चहल पहल थी. चारों ओर सुरक्षा प्रहरी तैनात थे. लेकिन 31 मार्च के बाद बीसीसीएल द्वारा टेकओवर करने के बाद करीब एक दर्जन सुरक्षा कर्मियों के हवाले पर्वतपुर कोल ब्लॉक का सुरक्षा का जिम्मा है. तैनात सुरक्षा कर्मी पर्वतपुर कोल ब्लॉक को पूर्ण रूप से सुरक्षा देने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.
सक्रिय हो गये कोल माफिया : गतिविधि के नाम पर बीसीसीएल की देखरेख में सिर्फ खदान से पानी व मिथैन गैस निकालने को लेकर वेंटिलेशन पंखा पंप व बाइंडिंग इंजन चल रहा है. हालांकि इस काम में कोल कर्मी भी मानवता का परिचय दे रहे हैं. पर्वतपुर कोल ब्लॉक बंद होते ही पर्वतपुर क्षेत्र में कोयला माफिया काफी सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement