Advertisement
चास में सुधरेगी विद्युत व्यवस्था : एइ
चास. चास में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में में सुधार लायी जायेगी. नव पदस्थापित चास विद्युत कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को पदभार लेने के बाद यह बात कही. कहा : चास में व्याप्त सभी बिजली समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी. पूरे क्षेत्र का सर्वे करा कर जले तार व पोल को बदला जायेगा. […]
चास. चास में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में में सुधार लायी जायेगी. नव पदस्थापित चास विद्युत कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को पदभार लेने के बाद यह बात कही. कहा : चास में व्याप्त सभी बिजली समस्याओं को दूर करना प्राथमिकता होगी. पूरे क्षेत्र का सर्वे करा कर जले तार व पोल को बदला जायेगा.
बेवजह विद्युत उपभोक्ताओं को परेशान नहीं किया जायेगा. कहा : चास में नियमित विद्युत आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए जरूरत पड़ी तो डीवीसी का भी सहयोग लिया जायेगा.
युवा एकता मंच ने किया स्वागत : नव पदस्थापित चास विद्युत कार्यपालक अभियंता रवींद्र कुमार का स्वागत युवा एकता मंच के अध्यक्ष अमर स्वर्णकार के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. साथ ही चास मेन बाजार सहित चास में व्याप्त बिजली समस्या को दूर करने की मांग किया गया. मौके पर जीतन दत्ता, विश्वजीत सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
छूटे गांवों का होगा विद्युतीकरण : एसी
चास. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत अधिकतम गांवों तक बिजली पहुंचायी जायेगी. चास सर्किल में नव पदस्थापित विद्युत अधीक्षण अभियंता समीर कुमार मुंडू ने यह बात कही है. इन्होंने भी शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि हो रही बिजली कटौती पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement