बोकारो: सिंघानिया यूनिवर्सिटी राजस्थान द्वारा संचालित बीएड व डिप्लोमा इन एजुकेशन पाठ्यक्रम (सत्र 2013-14) के लिए नामांकन शुरू हो गया है. यह जानकारी यूनिवर्सिटी के कोलेबोरेटिव कैंपस सीएमसीइ कॉलेज चीरा चास के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रम में सीधे विश्व विद्यालय द्वारा बोकारो में सत्र 2012-13 से संचालित हो रहा है. छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं, जरूरी प्रयोगशाला, शैक्षणिक कार्य व परीक्षा की सुविधा विश्व विद्यालय के स्कूल ऑफ हयूमेनेटीज एंड एजुकेशन की देखरेख व नियंत्रण में बोकारो में ही सीएमसीइ कॉलेज कैंपस चीरा चास में उपलब्ध होगी.
सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित एवं यूजीसी मानव संसाधनमंत्रालयभारत सरकार से मान्यता प्राप्त वैधानिक विश्वविद्यालय है. इसके द्वारा दी गयी डिग्री व डिप्लोमा मान्यता प्राप्त है. पिछले सत्र के सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
कम फीस व दो किस्तों में होने से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी इस पाठ्यक्रम को घर बैठे कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अलावे मेकनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांच में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा व बीटेक पाठ्यक्रम भी बोकारो में कराये जा रहे हैं.