बोकारो: बोकारो इंप्लाइज लीज्ड हाउस वेलफेयर सोसाइटी की बैठक रविवार को सेक्टर नौ कार्यालय में हुई. अध्यक्षता एके सिंह ने की. मेडिक्लेम में हो रही मनमानी को लेकर चर्चा की गयी.
वक्ताओं ने कहा : चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवाओं के पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही बीजीएच में कराये गये इलाज के संबंधी रसीद पर भी भुगतान नहीं हो रहा है.
इसके विरोध में मेडिक्लेम धारियों को एक जुट होने की जरूरत है. मौके पर महासचिव राजेंद्र सिंह, भरत शर्मा, एन राव, लक्ष्मण पांडेय, कैलाश प्रसाद, एएन सिंह, ओपी नारायण, चंद्रमा सिंह, गया सिंह, आरपी राम आदि उपस्थित थे.