Advertisement
विस्थापितों के लिए आरक्षण में असमर्थता
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्र सोमवार को विस्थापित संयुक्त परिवार के संगठन प्रतिनिधियों से मिले. सीइओ सम्मेलन कक्ष में हुई इस बैठक में प्रबंधन ने सरकारी नीति और न्यायिक स्थिति के मद्देनजर विस्थापित परिवारों के सदस्यों के लिए रिक्तियां आरक्षित करने में बीएसएल की असमर्थता जतायी. संवेदनशील और प्रतिबद्घ प्रबंधन : बैठक […]
बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्र सोमवार को विस्थापित संयुक्त परिवार के संगठन प्रतिनिधियों से मिले. सीइओ सम्मेलन कक्ष में हुई इस बैठक में प्रबंधन ने सरकारी नीति और न्यायिक स्थिति के मद्देनजर विस्थापित परिवारों के सदस्यों के लिए रिक्तियां आरक्षित करने में बीएसएल की असमर्थता जतायी.
संवेदनशील और प्रतिबद्घ प्रबंधन : बैठक में विस्थापित प्रतिनिधियों ने बेरोजगारी व विकास के मुद्दों का उल्लेख करते हुए प्रबंधन की बहुआयामी पहल को जरूरी बताया. कारखाने के साथ समग्र विकास के प्रति प्रबंधन की संवेदनशीलता और प्रतिबद्घता जाहिर की. श्री मैत्र ने सेल और बीएसएल की ओर से समग्र विकास के लिए हर प्रकार की पहल का भरोसा दिया.
बैठक में अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, महाप्रबंधक (कार्मिक) बीके ठाकुर और औद्योगिक संबंध अनुभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे. विस्थापित संगठनों का प्रतिनिधित्व उन संगठनों के अध्यक्षों ने किया.
विस्तारीकरण से ही रोजगार संभव : श्री मैत्र ने कौशल विकास व स्वनियोजन की योजनाओं के जरिये ऐसे परिवारों की आत्मनिर्भरता का सुझाव दिया. विस्थापित संयुक्त परिवार के सदस्यों ने पूर्व में दिये गये नियोजन की अपर्याप्तता की ओर ध्यान खींचते बीएसएल से सहयोग की अपेक्षा की. श्री मैत्र ने प्रतिस्पर्धा के दौर में बीएसएल की क्षमता के विस्तारीकरण को जरूरी बताया और विस्तारीकरण से ही बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर की संभावना जतायी.
त्रिपक्षीय वार्ता अब 29 को
प्रबंधन, प्रशासन व विस्थापित संगठनों के बीच होने वाली जिला स्तरीय त्रिपक्षीय वार्ता अब 29 अप्रैल को सुबह 11 बजे बोकारो परिसदन में होगी. चास एसडीओ एसएन राम ने बैठक में भाग लेने के लिए पत्र जारी किया है. इधर विस्थापित संयुक्त परिवार की बैठक सेक्टर तीन में हुई. नेताओं ने कहा : आज तक बीएसएल के इतने बड़े अधिकारी वार्ता में नहीं भाग लेते थे. बैठक में सीइओ ने सकारात्मक सोच बनाने के लिए एक निर्धारित समय में वार्ता करने की बात कही है. इससे विस्थापित संयुक्त परिवार के घटक दलों में विश्वास जगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement