बोकारो: वर्ष 2013 के लिए शुक्रवार को घोषित 23 भाषाओं में दिये जाने वाले साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के लिए मैथिली भाषा के लिए कवि दिलीप कुमार झा ‘लूटन’ (कविता संग्रह ‘अंकुरा रहल संघर्ष’) का चयन किया गया है.
मैथिली भाषा में विज्ञान लेखन के लिए वरिष्ठ लेखक धीरेंद्र कुमार झा को उनकी पुस्तक ‘हमरा बीच विज्ञान’ के लिए बाल साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है.
मालूम हो कि साहित्य सृजन की विविध विधा में युवाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से साहित्य अकादमी की ओर से मान्यता प्राप्त प्रमुख भाषाओं के लेखकों को मिलने वाले मुख्य पुरस्कार के अलावा हाल के वर्षो में युवा पुरस्कार देने की शुरुआत हुई है.