बोकारो: जिले में मार्च माह में खर्च के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. मार्च माह में बोकारो कोषागार से कुल 181 करोड़ 45 लाख रुपये की निकासी हुई है. वहीं यह भी रिकॉर्ड है कि इसमें से 50 फीसदी राशि की निकासी पिछले चार दिनों में हुई है. बोकारो कोषागार से 26, 27 व 29 मार्च को 50 करोड़ 38 लाख रुपये की निकासी हुई है. इधर, 30 व 31 मार्च को बोकारो कोषागार से 27 करोड़ रुपये की निकासी की गयी है.
Advertisement
वित्तीय वर्ष का अंत: चार दिन में 97 करोड़ की निकासी
बोकारो: जिले में मार्च माह में खर्च के सारे रिकॉर्ड टूट गये हैं. मार्च माह में बोकारो कोषागार से कुल 181 करोड़ 45 लाख रुपये की निकासी हुई है. वहीं यह भी रिकॉर्ड है कि इसमें से 50 फीसदी राशि की निकासी पिछले चार दिनों में हुई है. बोकारो कोषागार से 26, 27 व 29 […]
मार्च 2014 में 171 करोड़ 61 लाख की निकासी
वित्तीय वर्ष 2013-14 में मार्च 2014 में कोषागार से 171 करोड़ 61 लाख रुपये की निकासी हुई थी. इस प्रकार, इस वर्ष निकाली गयी राशि पिछले वर्ष से 10 करोड़ 16 लाख रुपये
अधिक है.
जायजा लेने पहुंचे डीसी व डीडीसी
बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह व डीसीसी अरविंद कुमार मंगलवार को बोकारो कोषागार पहुंचे व निकासी की जानकारी ली. डीसी ने कोषागार पदाधिकारी शशिकांत, प्रतिनियुक्त वाणिज्यकर अधिकारी निशित अश्क से जानकारी ली. कोषागार के प्रधान विजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले से हो रही विधिवत निकासी के कारण फिलहाल भीड़ व वर्क लोड अधिक नहीं है. डीसी ने झारनेट व इंटरनेट आदि के संबंध में भी जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि नेट व झारनेट के ठप होने के कारण सोमवार को तेनुघाट कोषागार का कार्य भी ठप हो गया था. शाम में लिंक आने के बाद कार्य शुरू हुआ था.
आठ अप्रैल को होगी समीक्षा बैठक
बोकारो डीसी आठ अप्रैल को विभाग वार आवंटन व खर्च की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. इसमें आकलन किया जायेगा कि किस विभाग ने शत प्रतिशत राशि खर्च की व किस विभाग का कितना पैसा, किस कारण से सरेंडर हुआ है. डीसी ने बैठक के लिए अधिकारियों को होमवर्क करके आने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement