चास: मतदाता सूची में आ रही गड़बड़ी को दूर करने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसके लिए नेरपाप कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके तहत वोटर आइडी को आधार नंबर के साथ जोड़ना है, ताकि एक व्यक्ति का एक बार से अधिक मतदाता पहचान पत्र नहीं बने. ऐसे भी इस काम को लेकर निर्वाचन आयोग काफी गंभीर है.
कार्यक्रम को सफल बनाना होगा. यह कहना है चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम का. वे मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित अपने कक्ष में बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षकों के साथ आयोजित नेरपाप कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी पर्यवेक्षकों संबंधित क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर मतदाताओं का आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं. कहा : सभी पर्यवेक्षक को अपने क्षेत्रों में लक्ष्य निर्धारित कर नेरपाप कार्यक्रम को चलाना है. तभी निर्वाचन आयोग के उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है.