Advertisement
फर्जी सिम बेचने वाला पुलिस हिरासत में
चंदनकियारी : चंदनकियारी थानांतर्गत सुतरीबेड़ा निवासी रणविजय गोप को बीएस सिटी पुलिस अपने साथ बोकारो ले गयी़ रणविजय पर फर्जी सिमकार्ड बेचने का आरोप था. आरोप के अनुसार उसने बिहार के लखीसराय जिला निवासी दुश्यंत कुमार को 19 मार्च को सिमकार्ड बेचा था़ बताया जाता है कि दुश्यंत ने बिहार के ही नवादा जिला निवासी […]
चंदनकियारी : चंदनकियारी थानांतर्गत सुतरीबेड़ा निवासी रणविजय गोप को बीएस सिटी पुलिस अपने साथ बोकारो ले गयी़ रणविजय पर फर्जी सिमकार्ड बेचने का आरोप था. आरोप के अनुसार उसने बिहार के लखीसराय जिला निवासी दुश्यंत कुमार को 19 मार्च को सिमकार्ड बेचा था़
बताया जाता है कि दुश्यंत ने बिहार के ही नवादा जिला निवासी एसएस सिंह नामक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी थी. श्री सिंह ने बीएस सिटी थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था़ बीएस सिटी पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पाया कि आरोपित ने जिस सिम का प्रयोग किया है वह श्री कम्युनिकेशन रामडीह से लिया था़ बीएस सिटी पुलिस ने सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने दुकान मालिक रण विजय गोप से जरूरी पूछताछ के लिए अपने साथ बीएस सिटी थाना ले गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement