बताया गया कि सारंडा एक्शन प्लान के तहत उक्त गांवों में ग्रामीण पथों का निर्माण, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली, बाल विकास कार्यक्र म, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, बैंकिंग सुविधाएं, पुस्तकालय, पंचायत भवन, जलस्त्रोतों का निर्माण, कौशल विकास का प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति, एसएचजी का गठन, पशुपालन व बागवानी, सहकार संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाना है. इसके लिए गांवों में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं का आकलन कर आवश्यक चीजों को बहाल करने की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है. ताकि इस पर कार्यान्वयन के लिए कार्ययोजना का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजा जा सके.
Advertisement
प्रस्ताव में 14 पंचायत के 81 गांव
बोकारो: जिले के नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड के 81 गांवों को सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड के 14 पंचायतों का चयन किया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर टीम सभी गांवों को मिलाकर एक संपूर्ण विकास व सुरक्षा की कार्ययोजना तैयार कर रही है. झुमरा एक्शन प्लान के […]
बोकारो: जिले के नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड के 81 गांवों को सारंडा एक्शन प्लान की तर्ज पर विकसित किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड के 14 पंचायतों का चयन किया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर टीम सभी गांवों को मिलाकर एक संपूर्ण विकास व सुरक्षा की कार्ययोजना तैयार कर रही है. झुमरा एक्शन प्लान के लिए टीम ने अपने स्तर से जिला स्तरीय विभागों से चयनित गांवों में चलायी जा रही सरकारी योजना, उपलब्ध आधारभूत संरचना की पूरी जानकारी हासिल की है.
विकास की किरणों से कोसों दूर है झुमरा : प्रस्ताव में चयनित सभी गांव एक दूसरे के सीमावर्ती हैं व उग्रवाद से अति प्रभावित हैं. पेयजल,स्वास्थ्य,सड़क व शिक्षा जैसी आधारभूत जरूरत भी वहां के वाशिंदों को मयस्सर नहीं है. आज भी आस पास के इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा लगा रहा है. बक्सर पुलिसिया कार्रवाई में हथियार आदि की बरामदगी होती रहती है. पूर्व में यहां नक्सलियों का बड़ा प्रशिक्षण केंद्र भी चलता था. इसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.
इन पंचायतों का होगा विकास : तिलैया, पचमो, तुलबुल, चतरोचट्टी, बढ़की सिधावारा, हुरलुंग, चुट्टे आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement