रांची/बोकारो: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. आयोग को जानकारी मिली थी कि कई पहली बार ऑन लाइन फार्म भरने की स्थिति में कई उम्मीदवारों द्वारा दी जा रही सूचनाएं व फोटो अपलोड करने में दिक्कतें आयीं.
इससे फॉर्म में त्रुटि आ गयी. ऑनलाइन आवेदन में आयोग की ओर से इसमें सुधार संभव नहीं है. इसे देखते हुए अयोग ने वैसे उम्मीदवारों या फिर जो फॉर्म नहीं भर पाये हैं, उनके लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि 21 अगस्त 2013 तक के लिए बढ़ा दी है.
जिन उम्मीदवारों ने त्रुटिपूर्ण फॉर्म भरा है, उन्हें पुन: निर्धारित शुल्क के साथ दूसरा फार्म सही सूचनाओं के साथ भरना होगा. ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसका अपने हस्ताक्षर सहित प्रिंट आउट या मूल प्रति व पेमेंट चलान आयोग कार्यालय में 31 अगस्त 2013 तक डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के पास जमा कराना होगा. लिफाफे के ऊपर पंचम संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता (प्रा) परीक्षा लिखना अनिवार्य होगा.