विधायक ने कहा कि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में अनियमित बस्तियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है. इसी तर्ज पर बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची सहित राज्य के सभी जगहों पर बनी बस्तियों को भी नियमित किया जाये. इन्हें बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए.
साथ ही इन्हें पंचायतों से भी जोड़ा जाये. वहीं झारखंड के होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन तीन सौ रुपया मिलता है. जो काफी नहीं है. बिहार के तर्ज पर ही होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन सात सौ रुपया मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय टास्क फोर्स बने. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी का पुनर्गठन किया जाये.