कोर्स के बाद पति में आये बदलाव से श्रीमती अग्रवाल ने खुद भी बेंगलुरु में आर्ट ऑफ लिविंग की ट्रेनिंग की. उसके बाद लोगों को चिंता व तनाव मुक्त करने का उनका अभियान चला. एक महिला शादी के बाद ससुराल में एडजस्ट नहीं हो पाने के कारण अवसादग्रस्त हो गयी थी. उसे श्रीमती अग्रवाल ने सफल जिंदगी दी. फिलहाल वह बोकारो के कई संस्थान के माध्यम से समाज को सेवा दे रही हैं.
BREAKING NEWS
जीने की कला सिखा रहीं सीमा
बोकारो: सीमा अग्रवाल अब तक 5000 से ज्यादा लोगों के बीच आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम चला चुकी हैं. इसके तहत वह लोगों में नकारात्मक सोच को खत्म करने की पहल कर रही हैं. सेक्टर-4 सिटी सेंटर ए/17 में रहने वाली पति पर प्रभाव से जागी मन में लालसा : 2005 में तनाव ग्रस्त […]
बोकारो: सीमा अग्रवाल अब तक 5000 से ज्यादा लोगों के बीच आर्ट ऑफ लिविंग का हैप्पीनेस प्रोग्राम चला चुकी हैं. इसके तहत वह लोगों में नकारात्मक सोच को खत्म करने की पहल कर रही हैं. सेक्टर-4 सिटी सेंटर ए/17 में रहने वाली पति पर प्रभाव से जागी मन में लालसा : 2005 में तनाव ग्रस्त अपने पति शिव कुमार अग्रवाल की हालत से परेशान श्रीमती अग्रवाल को किसी ने उन्हें आर्ट ऑफ लिविंग की जानकारी दी.
हर काम का अपना समय : लोगों को जीने क ी राह दिखाने वाली श्रीमती अग्रवाल का दिनचर्या व्यस्त है. सप्ताह में दो दिन (रविवार व गुरुवार) सेक्टर-1/सी स्थित आश्रम में जाकर विकार ग्रस्त लोगों के समस्या को दूर करने की कोशिश करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement