चास: झारखंड को बेहतर दशा व दिशा कांग्रेस के नेतृत्व में ही दिया जा सकता है. ऐसे भी राज्य के गठन के 13 वर्ष बीत गये. लेकिन इस राज्य की दशा व दिशा में सुधार नहीं आया. विकास के नाम पर सिर्फ लूट व भ्रष्टाचार बढ़ा है. यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य पूर्व सांसद तिलक धारी सिंह का. वह सोमवार को बोकारो निवास में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
कहा : 2014 चुनाव वर्ष है. इसे कांग्रेस ने चुनौती के रूप में लिया है. इस चुनौती को सफल बनाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओं को भी लेनी होगी.
श्री सिंह ने कहा : राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. मौके पर वरीय कांग्रेसी नेता जिप सदस्य जवाहर लाल माहथा, प्रदेश सचिव अशोक श्रीवास्तव, अजीत सिंह चौधरी, ओम प्रकाश मंडल, कौशल किशोर, सुनील सिंह, रंथु चौधरी, अमित कुमार,राजीव कुमार आदि मौजूद थे.