अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, तुषार कपूर, मनोज वाजपेयी और सोनू सूद अभिनीत फिल्म शूटआउट एट वडाला को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म ने वीकेंड पर 20 करोड़ रुपय का कारोबार किया है.
पहले दिन फिल्म ने करीब 9 करोड़ का कारोबार किया था. फिल्म 80 के दशक में हुए मान्या सूर्वे का किए गए शूटआउट पर आधारित है. ये फिल्म 2007 में रिलीज शूटआउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल है. यह बॉलीवुड की पहली प्रीक्वल फिल्म है. फिल्म को निर्देशित किया है. आतिश, कांटे, मुसाफिर, दस कहानियां जैसी फिल्म बना चुके संजय गुप्ता ने. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, सनी लियोन और सोफी चौधरी ने आउटम डांस किया है. फिल्म में अभिनेत्री कंगना राणाउत की भी अहम भूमिका है.