बोकारो: 25 लाख रुपये के फर्जी बिल के मामले में सीबीआइ एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद के एसपी पीके माजी के निर्देश पर सीबीआइ की टीम ने दूसरे दिन भी बोकारो मे छानबीन की. गुरुवार को सीबीआइ टीम सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित यूको बैक पहुंची. बैंक में बीजीएच के वरीय उप निदेशक (सीएसआर) डॉ डीआर राय के बैक लॉकर व एकांउट की जांच की. सूत्रों के अनुसार लॉकर मे सोना-चांदी के सामान्य जेवरात व कुछ कागजात मिले. चिकित्सक के यूको बैंक स्थित एकाउंट का विस्तृत विवरण भी सीबीआइ अपने साथ ले गयी.
गौरतलब है कि सीबीआइ टीम ने बुधवार को बोकारो में लगभग 10 जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान चिकित्सक के आवास पर छापामारी कर उनके बैक लॉकर की चाबी व पास बुक जब्त किया था. इसके अलावा लक्ष्मी मार्केट स्थित ऋषिकेश फर्मा नामक एक दवा दुकानदार के तीन पार्टनर के आवास व दुकान से भी महत्वपूर्ण कागजात सीबीआइ के हाथ लगे हैं. साथ ही बीएसएल के दो अधिकारी एनपी सिन्हा व यूए प्रसाद से भी पूछताछ हुई थी.
दवा वितरण संदेह के घेरे में : वर्ष 2008-09 में तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों में बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस दौरान एक दिन में तीन हजार लोगों के बीच दवा वितरण का दावा किया गया था. यही बात संदेह के घेरे में है. इस मामले की सीबीआइ जांच कर रही है.