जुलूस नया मोड़ होते हुए प्रशासनिक भवन पहुंचा. इसके बाद यहां प्रदर्शन और सभा हुई. नेतृत्व समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. कहा : एनजेसीएस नेताओं ने मजदूर विरोधी समझौता कर धोखा देने का काम किया है. कर्मचारियों के आश्रितों को बीजीएच इलाज बंद कर मजदूरों के साथ धोखा है.
श्री चौधरी ने कहा : जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निदान नहीं किया गया, तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगी. इसके तहत प्लांट के उत्पादन को बाधित किया जायेगा. मौके पर झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, आरसी पासवान, शंकर कुमार, एनके सिंह, आरबी चौधरी, अभिमन्यु मांझी, आनंद लाल महतो, केके मंडल, दिलीप ठाकुर, हसन, कलाम अंसारी, टीपी महतो, सीकेएस मुंडा, आई अहमद, विजय कुमार साह, आरके मिश्र आदि मौजूद थे.