बोकारो: अमलाबाद ओपी क्षेत्र के ग्राम नावाडीह निवासी विवाहिता बुनी बनर्जी ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर मामला दर्ज कराया है. इसमें दहेज की मांग कर मारपीट करने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. मामले में धनबाद के थाना निरसा, वीर सिंहपुर निवासी पति रमेश बनर्जी, मानिक बनर्जी, दिपाली चटर्जी, दिपाली की पुत्री को अभियुक्त बनाया है. अभियुक्तों पर 50 हजार रुपया नकद व बाइक की मांग कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
दूसरी तरफ नगर के सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 827 निवासी रिता देवी के शिकायतवाद पर स्थानीय बीएस सिटी थाना में दहेज प्रताड़ना का एफआइआर दर्ज किया गया है. धनबाद के थाना राजगंज, मिरा कुल्ही निवासी पति भवानी दास, सुखलाल दास, सास पूर्णिमा देवी, उमेश दास, लक्ष्मण दास, मीना देवी, लता देवी, सुनील दास, रिंकी देवी को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर एक लाख रुपये दहेज की मांग कर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.