बोकारो: बीएसएल के सीइडी विभाग में महाप्रबंधक (यांत्रिक) एसपी सिंह की अध्यक्षता में हिंदी कार्यशाला हुई. उप महाप्रबंधक (एसआइजीएस) एस मंडल, सहायक महाप्रबंधक (सीइडी) शालीग्राम सिंह, सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) शान्ता एच सिन्हा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी और राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रह़े कनीय प्रबंधक (सीइडी) डीके ईश्वर ने विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्हें संकोच त्याग कर कार्यालयीन कार्यो में सरल हिंदी का उपयोग करने का संदेश दिया. उन्होंने कर्मियों को सरकार के निर्देशानुसार राजभाषा कार्यान्वयन के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने का आहवान किया. कनीय प्रबंधक (राजभाषा) शंभु शरण सिंह ने प्रतिभागियों को राजभाषा नीति के प्रावधानों से अवगत कराया.
उन्होंने हिंदी में संपादित कार्यो का समुचित अभिलेख रखने के संबंध में भी जानकारी दी. प्रतिभागियों के लिए राजभाषा पर आधारित वाक व निबंध प्रतियोगिता भी हुई. प्रतिभागी अतुल कुमार, सिकंदर आलम, रमेश चंद्र महतो व मोहसीन खान को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. अंत में सहायक महाप्रबंधक (सीइडी) केके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.