बोकारो: केंद्र सरकार व लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया की नयी नीति व नौ सूत्री मांग को लेकर बीमा एजेंटों ने विश्रम दिवस मनाया. शनिवार को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले एलआइसी शाखा-2 के पास एजेंटों ने विरोध किया.
कार्यालय के नये व्यवसाय, रिन्युवल, व पॉलिसी से जुड़े सभी काम को बाधित किया. नेतृत्व शाखा सचिव शंकरनाथ झा ने किया. समीर कुमार ख्वास, राकेश प्रसाद, विनय कुमार दता, सविता घोष, कृष्णा कुमार, अरुण कुमार सिंह, एके त्रिपाठी, विवेक कुमार सिन्हा, वीवी सिंह समेत कई मौजूद थे.
इधर, एलआइसी शाखा-1 के नजदीक लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले बीमा एजेंटों ने विश्रम दिवस मना कर सरकारी फरमान का विरोध किया व नारे लगाये. मौके पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : वित्त मंत्री से मिल कर समस्या के बारे में जिक्र करूंगा. केंद्र की सरकार किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करेगा. प्रदर्शन में लियाफी अध्यक्ष रवींद्र कुमार श्रीवास्तव, सचिव-संजय कुमार प्रेम कुमार, ब्रजेश कुमार भदौरिया, संतोष सिंह, प्रकाश, पीएन सिंह, मनोज कुमार सिंह समेत कई एजेंट मौजूद थे.
क्या है मांग
बीमा अधिनियम 1938 के अनुच्छेद 44 को जारी रखा जाये, बीमा धारक के बोनस में वृद्धि, पॉलिसी पर लगाये टैक्स को वापस करने, पॉलिसी के मैच्योरिटी पर लगाये गये आयकर को समाप्ति, बीमा विधेयक के एजेंट विरोधी प्रावधान की समाप्ति, ग्रेज्यूटी की न्यूनतम सीमा 10 लाख करने, एजेंट के लिए वेलफेयर फंड बनाना, मेडिक्लेम में इजाफा व मेडिक्लेम में परिवार को शामिल करना. इन्ही मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.